Video ThumbnailVideo Thumbnail

Rashifal Today: मेष, कर्क, सिंह और धनु राशि के लिए आज का दिन रहेगा लकी, देखिए आज का राशिफल

Zeenews Web Team | Apr 21, 2024, 08:42

Rashifal Today, 21 April: मेष राशि आज आप अच्छे मूड में रहेंगे. वृषभ राशि स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें हो सकती है. कागजी कामों में सावधानी बरतें. मिथुन राशि बहुत सारा पैसा खर्चे करेंगे. कर्क राशि कड़ी मेहनत रंग लाएगी. सिंह राशि जीवनसाथी से अच्छी खबर सुनने को मिलेगी. कन्या राशि पेशेवर जीवन का आनंद लेंगे. वित्तिय स्तिथि में सुधार होगा. तुला राशि प्रेम जीवन को लेकर चिंता बनेगी. वित्तीय संकट परेशानी का कारण बन सकता है. वृश्चिक राशि रिश्तों पर काम करने के लिए अच्छा दिन है. धनु राशि धन आगमन की संभावना है. मकर राशि प्रेम जीवन में जो परेशानियां थी वो दुर होगी. कुंभ राशि अपने डर से लड़ने के लिए आज का दिन अच्छा है. मीन राशि दिन काफी व्यस्त रहेगा. देखिए आज का राशिफल-

More Videos

ट्रेंडिंग वीडियो