टोंक शहर में सीजन की आधा घंटा हुई झमाझम बारिश से सडके दरिया बन गई। नगर परिषद की ओर से की जा रही नालों की सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई। नालों की सफाई समय पर नहीं होने से सडको पर एक से तीन फ़ीट पानी बह निकला। इससे जनजीवन काफी प्रभावित रहा। पुरानी टोंक क्षेत्र मे तो तीन तीन फीट पानी बह निकला। रोड किनारे मकानों, दुकानों में पानी घुस गया। इससे लोगो को काफी परेशानी हुई। गनीमत यह रही कि कोई बहा नहीं। इस पानी का बहाव इतना तेज था कि कोई इसकी चपेट में आ जाता तो बह जाता। इसी के साथ शहर के छोटे बड़े नालों की सफाई का किया जा रहा दावा फेल हो गया।