Akshaya Tritiya 2023 : वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाई जाती है. अक्षय तृतीया 22 अप्रैल 2023 को है. अक्षय तृतीया पूजा का शुभ मुहूर्त- सुबह 07:49 से दोपहर 12:20 तक है. पूजा की कुल अवधि 4 घंटे 31 मिनट होगी. इस दिन किए गए मांगलिक कार्य शुभ माने जाते हैं. इस दिन बिना मुहूर्त के शादी-विवाह आदि मांगलिक कार्य किए जाते हैं. इसके साथ ही सोना चांदी खरीदने के लिए भी ये दिन उत्तम माना जाता है. लेकिन शास्त्रों में कुछ ऐसे कार्य भी बताए गए हैं, जिन्हें इस पावन दिन गलती से भी नहीं करना चाहिए. नहीं तो मां लक्ष्मी रूठ जाती है. देखिए वीडियो- (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)