Alwar News: भगवान जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव के आज रथ यात्रा का कार्यक्रम हुआ शुरू है. इस दौरान महा आरती के बाद भगवान जगन्नाथ के दर्शन होंगे. 72 घंटे बाद जगन्नाथ मंदिर के पट खुलेंगे. अखंड कीर्तन का सुबह 6 बजे समापन हुआ है. इस दौरान भगवान जगन्नाथ का दही, दूध, केसर आदि से अभिषेक करा कर नई पोशाक पहनाई जाएगी. सोमवार की शाम सीताराम जी की सवारी निकलकर रूपबास के लिए प्रस्थान करेगी. शाही सवारी के साथ लवाजमे में ऊंट, घोड़े, ध्वज पताकाये, इस्कॉन मंडली, पंजाब का बैंड और पुलिस गार्ड के साथ गतका पार्टियों की ओर से कला का प्रदर्शन किया जाएगा.