Rajasthan: आम जन को महंगाई से राहत देने के लिए राजस्थान सरकार ड़ा कदम उठा रही है.वहीं महंगाई राहत कैम्पों में नौ योजनाओं को शामिल किया गया है. इसके लिए सभी संभागीय आयुक्तओं और जिला कलेक्टरों को आदेश जारी किए गए हैं.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से बजट में कई जनहित और कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा की है. इन योजनाओं को प्रदेश में लोगों तक पहुंचाने के लिए सरकार की ओर से काम शुरू कर दिया है. इसके तहत प्रशासन गांवों के संग और प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत महंगाई राहत कैम्प भी लगाए जाएंगे.इन कैम्पों में लगभग 30 विभागों द्वारा अपनी भागीदारी सुनिश्चित की गई है. महंगाई राहत कैम्पों में नौ प्रमुख योजनाओं से सम्बन्धित कार्यवाही की जाएगी ताकि लोगों को उनका लाभ आसानी से मिल सके.