Ashok Gehlot: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक डूंगरपुर जिले के दौरे पर रहे. अपने दौरे के दूसरे दिन सीएम अशोक गहलोत ने सर्किट हाउस में जनसुनवाई करते हुए आए हुए लोगो की समस्याए सुनी. वही समाधान का आश्वासन दिया. इस दौरान लोगो ने सीएम अशोक गहलोत को अपनी वेदना बताते हुए समस्या के समाधान की मांग की. इस दौरान टीएसपी बेरोजगार संघ ने टीएसपी क्षेत्र में रीट भर्ती परीक्षा में पद बढ़ाने की मांग की. वही निजी बस एसोसियेशन ने डूंगरपुर शहर में निजी बस स्टेंड की मांग की.