Baran News : बारां में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई की है. 2005 में ग्राम पंचायत जावटी में पट्टों के मामले में अनियमितता का मामला सामने आया था. इस दौरान एसीबी ने ग्राम विकास अधिकारी हीरालाल नामा, तत्कालीन सरपंच बाबूलाल वर्मा को गिरफ्तार किया. मामले में बारां एसीबी प्रभारी अनीस अहमद ने कार्रवाई की. वहीं गिरफ्तार किए गए दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार 2005 में पत्तों में अनियमितताओं को लेकर की कार्रवाई की गई.