Barmer News: राजस्थान के बाड़मेर जिले के समदड़ी में मानसून की बारिश के बाद सुकड़ी नदी का पानी तेज गति से लूनी नदी में आगे बढ़ते हुए शामिल हो रहा है. जिसके कारण लूणी व सुकड़ी नदी दोनों ही अपने बैग में चल रही है और कई छोटे कस्बों का संपर्क टूटा हुआ है. सोमवार शाम जोधपुर से चलकर खंडप को पहुंचने वाली निजी मिनी बस सवारीयो से भरकर मजल ढींडस गांव के बीच नदी की रपट को पार कर रही थी, अचानक से बढ़े पानी के कारण पलट गई. लेकिन हादसों के बाद भी प्रशासन सबक नही ले रहा है. सुकड़ी नदी में पानी का वेग तेज होने के बावजूद भी रपट से आवागमन बंद नही हुआ है. इस दौरान मंजल ढिंड्स रपट पर ट्रैक्टर ,सवारियों से भरी बस के बाद अब ग्रेनाइट पत्थरों से भरा ट्रेलर पलटा.