Beawar News: ब्यावर में भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ( BJP officials and workers ) की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ( PM Modi ) के आव्हान पर गिरजाघर रोड स्थित गोविंद देव मंदिर ( Govind Dev Temple ) में स्वच्छता कार्यक्रम का शुभारंभ ( Launch of cleanliness program ) किया गया. इस दौरान भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ( BJP Dehat District President ) देवीशंकर भूतड़ा ( Devi Shankar Bhootada ) के सानिध्य में कार्यकर्ताओं ने मंदिर परिसर में झाड़ू लगाई ( Workers swept the temple premises ) तथा सफाई अभियान को गति दी. इसके बाद उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के लोगों के साथ मंदिर में भजन कीर्तिन किया और जमकर झूमे. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-