वाह! दिल जीत रही सांसद संजना जाटव की सादगी, खेतों में काम करने का Video Viral
Zeenews Web Team | Oct 15, 2024, 11:10
Bharatpur MP Sanjana Jatav video: भरतपुर सांसद संजना जाटव का खेतों में काम करने का वीडियो वायरल हो रहा है. इन दिनों वे अपने खेतों में सास के साथ खेतों में बाजरे का चारा भरते हुए नज़र आ रहीं हैं सांसद संजना जाटव