Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर जिले के नदबई में पुलिस पर फिर पथराव हुआ है. बैलारा गांव के ग्रामीण और पुलिस आमने-सामने हो गए. ग्रामीणों द्वारा की जा रही हिंसा को कंट्रोल में करने के लिए पुलिस को टीयर गन चलानी पड़ी. देर रात तक कलक्टर आलोक रंजन और एसपी श्याम सिंह मौके पर मौजूद रहे. नदबई में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, भरतपुर जिले के नदबई क्षेत्र में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, महाराजा सूरजमल की मूर्ति को लगाने को लेकर यह विवाद गहराया है. बुधवार शाम को पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह और नदबई विधायक जोगिंदर अवाना ने प्रेस वार्ता की थी. इसके बाद देर रात लोगों ने नदबई इलाके के बैलारा पर ईंधन डालकर सड़क पर ही आग लगा दी. जब पुलिस ने उस आग को बुझा कर सड़क को खोलने की कोशिश की तो ग्रामीणों ने पथराव कर दिया.