Brain Stroke: ब्रेन स्ट्रोक दो तरह का होता है. पहला ब्लड क्लॉट (इस्केमिक स्ट्रोक )और दूसरे हैमरेज. इन दोनों का इलाज अलग रहा से होता है. इस्केमिक स्ट्रोक में दिमाग की नश बंद हो जाती है. जब मस्तिष्क को रक्त की आपूर्ति कम हो जाती है, तो इसे छोटा मस्तिष्क स्ट्रोक कहा जाता है। इसके अलावा जब ब्रेन की कोई नस फट जाती है तो इसे ब्रेन हेमरेज कहते हैं (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)