बांसवाड़ा जिले में कल रात से शुरु हुई बरसात सुबह तक जारी रही. जिले में सबसे अधिक बरसात घाटोल क्षेत्र में हुई. घाटोल क्षेत्र का सबसे बड़ा बांध भी बरसात के चलते छलक गया. बांध के छलकने से कई मार्ग अवरुद्ध हो गए, तो कहीं पुल पर पानी की चादर चलने लगी. जिससे यातायात बाधित रहा. जिले के घाटोल - गनोड़ा स्टेट हाईवे पर साकलिया नदी फूल पर 2 फीट पानी की चादर चल रही है. वहीं ओडवाड़िया पुल पर भी पानी की चादर चलने से यह मार्ग अवरुद्ध है.