Cyclone Biporjoy : राजस्थान में बिपरजॉय तूफान का बड़ा असर देखने को मिल रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र हाई अलर्ट मोड पर है. राजस्थान के जोधपुर उदयपुर में तूफान सक्रिय तौर पर नजर आ रहा है. इन जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर लगातार जारी है. मौसम विभाग ने 21 जून तक का बुलेटिन जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान में अभी भी रेड और ऑरेंज सहित येलो अलर्ट जारी है. मौसम विभाग ने बताया कि अजमेर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ और नागौर में येलो अलर्ट जारी किया गया है.