Dausa News : दौसा और सवाई माधोपुर जिले के बॉर्डर पर मिट्टी से बना एशिया का सबसे बड़ा कच्चा मोरेल बांध प्रवासी पक्षियों का बसेरा बना हुआ है . बांध पर अब तक 60 प्रकार की प्रजातियों के करीब 8000 पक्षी डेरा जमाए हुए हैं. पर्यावरण विदों की माने तो दिसंबर माह तक यहां 200 प्रकार के 30,000 विदेशी पक्षियों की तादाद पहुंचने की उम्मीद है. देखिए ये सुंदर नजारा (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)