Dausa News : दौसा में दबंगों ने दलित परिवार की बेटी की शादी रुकवा दी. पीडित परिवार ने सचिवालय में गांधी प्रतिमा के सामने धरना दिया. इस दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने बिटिया की आवाज उठाई. कहा कि दबंगों से परेशान दलित परिवार की बेटी की शादी कलेक्टर कराएंगे. इस मामले को लेकर किरोड़ी लाल मुख्य सचिव से मिले. मुख्य सचिव ने किरोड़ी लाल को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है. किरोड़ी लाल जनहित के मुद्दों को लेकर आला अधिकारियों से मिलते रहे हैं.