Desi Jugaad: हॉस्टल में रहने वाले घर के खाने को सबसे ज्यादा मिस करते हैं. रोज रोज हॉस्टल का खाना खाकर बोर हो जाते हैं. ऐसे में एक लड़कीयों की टोली ने एक कमाल का काम किया है. लड़कियों ने देसी जुगाड़ से मोमोज तैयार कर दिए. कमाल की बात तो ये है कि मोमोज बनाने के लिए ना गैस की जरुरत पड़ी, न चूल्हे का इस्तेमाल किया और ना ही स्पेशल बर्तनों का. देखिए लड़कियों का ये गजब का जुगाड़.-