करौली जिला प्रशासन और जलदाय विभाग के लाख दावों के बाद भी जिला मुख्यालय में कई इलाकों में वर्षों से पेयजल सप्लाई बाधित है....क्षेत्रवासियों की बार-बार की शिकायत के बाद भी समाधान नहीं निकला....और अब तो बिना समाधान किए शिकायतों के निस्तारण करने के आरोप भी लग रहे हैं.....वहीं हिण्डौन उपखंड मुख्यालय की कई कॉलोनियों भी पेयजल किल्लत बनी हुई है.