Video ThumbnailVideo Thumbnail

Gold Silver Price Today: फिर से घट गए सोने चांदी के दाम, देखिए क्या है ताजा भाव

Zeenews Web Team | Jul 12, 2024, 07:52

12 July 2024, Gold Silver Price Rajasthan: शादियों के सीजन से पहले एक बार फिर सोने चांदी के दाम में कमी देखने को मिली. हालांकि ये गिरावट कब तक जारी रहेगी ये देखने वाली बात होगी वहीं जयुपर में एक किलो चांदी का दाम 95,500 रुपये तक पहुंच गा. वहीं भारत में इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, 12जुलाई, 2024 की सुबह सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज हुई है. सोना अब 72 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है तो वहीं, चांदी का भाव 91 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है, जानें लेटेस्ट भाव

More Videos

ट्रेंडिंग वीडियो