Rajasthan News: राजस्थान का रेगिस्तान जैसलमेर खुद कई रहस्यों से भरा हुआ है. ऐसा माना जाता है कि पहले इस इलाके में समुद्र ही था जो समुद्री जीवों से भरा था. वक्त बदला और दुनिया भी अब यहां सिर्फ रेगिस्तान है. जैसलमेर से 50 किमी दूर एक गांव है हबरगांव, जहां मिलता है एक चमत्कारिक पत्थर. इस गांव में मिलने वाला पत्थर है हबूरिया भाटा. जिसमें मौजूद तत्व दूध को दही बना सकते हैं. देखिए वीडियो-