राजस्थान के नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने उदयपुर के कन्हैया लाल हत्याकांड को जघन्य हत्याकांड और आंतकी हमला बताया है. वह सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस हत्याकांड को लेकर राजस्थान सरकार पर निशाना साधा है. हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मृतक कन्हैयालाल ने पहले पुलिस को बता दिया था कि उसके पास धमकी भरे कॉल, मैसेज आ रहे हैं, लेकिन पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई.