Holi 2023 : हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, होली से 8 दिन पहले, सभी शुभ कार्यों को रोक दिया जाता है. इसको होलाष्टक कहा जाता है. होलाष्टक को अशुभ माना जाता है. इस समय कोई भी मंगल कार्य नहीं किया जाता है. होलाष्टर में कोई सामान खरीदना या बेचना नहीं चाहिए. बता दें कि इस साल होलिका दहन 7 मार्च को और रंगों वाली होली 8 मार्च को मनाई जाएगी. होलाष्टक 27 फरवरी से शुरू होकर होलिका दहन यानी 7 मार्च को समाप्त होगा.तो आईए जानते हैं होलाष्टक में क्या नहीं करना चाहिए