Horoscope today : कैसा रहेगा आपका दिन , आज मंगलवार का दिन हिंदू धर्म में हनुमान जी को समर्पित है. आज के दिन बजरंगबली की पूजा से सभी मनोकामना पूरी होती है आज किन राशियों का किस्मत चमकने वाली है तो इन राशि के जातक को रहना होगा सावधान , जानिए क्या कहता है 12 राशियों का राशिफल और किन राशियों पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी , जानें आज 11 अप्रैल का राशिफल - सिंह राशि काम की अधिकता रहेगी , परिवार को समय कम दें पाएंगे. आध्यात्मिक हो सकते हैं. कन्या राशि बोली से दिल जीत लेंगे , ऑफिस में सम्मान मिलेगा , मांगलिक कार्यक्रम पर बातचीत होगी. तुला राशि कई मामलों का निपटारा सिर्फ बातचीत से हो जाएगा , नया प्रोजेक्ट शुरु होगा , शत्रुओं का नाश होगा. वृश्चिक राशि आज भागदौड़ वाला दिन है , बिजनेस में नयी योजना बनाएंगे , परिवार के साथ शाम को पार्टी करेंगे.