Kuldeepak Yoga : कुलदीपक योग में पैदा लोग अपने परिवार के काफी चहिते होते हैं. इस योग में पैदा हुए लोग काफी समृद्धि प्राप्त करते हैं. यदि किसी जातक की कुंडली में लग्न में बुध ग्रह हो और केंद्र में गुरु हो तथा 10वें स्थान पर मंगल विराजमान होता है, तो कुलदीपक योग बनता है. पंडित जी से जानिए कुलदीपक योग के क्या फायदे हैं. देखिए वीडियो-