आमतौर पर प्रशासनिक अधिकारी अपने ऑफिस में बैठकर ही क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी लेते रहते हैं और उनके समाधान के निर्देश देते रहते हैं. लेकिन प्रतापगढ़ जिले के अरनोद एसडीएम जीतू कुलहरी शायद कुछ अलग है. इसे चाहे युवा जोश कह लीजिए या फिर अपने कार्य के प्रति समर्पण. एसडीएम जीतू कुलहरी अपने मातहत अधिकारियों के साथ सुबह से ही उपखंड क्षेत्र के दौरे पर रही. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के सभी नदी नालों के साथ तालाब और बांधों का भी निरीक्षण किया. इस दौरान एसडीएम कुलहरी क्षेत्र के केसरपुरा तालाब का निरीक्षण करने के लिए पहुंची लेकिन तालाब तक पहुंचने की राह आसान नहीं थी. ऐसे में एसडीएम साहिबा बहते नाले को पार करने से भी नहीं हिचकिचाई. एसडीएम साहिबा नंगे पांव चल रही थी. एसडीएम साहिबा ने हालात का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए.