चीन के नापाक इरादों से कौन वाकिफ नहीं है , भारत के ऊपर गंदी नजर रखने वाला चीन अब सावधान हो जाए , अब डरने की बारी है चीन की है , इस स्वदेशी मिसाइल के आगे थर-थर कांपेगा चीन . ये मिसाइल रडार को चकमा देकर हवा में करेगी दुश्मन का सफाया .भारतीय वायुसेना में जल्द ही दो एयर-टू-एयर मिसाइल शामिल होने जा रही है. इनमें से एक मिसाइल की रेंज 160 किलोमीटर तक होगी, वहीं दूसरी मिसाइल हवा में ही 300 किलोमीटर की रेंज तक दुश्मन का सफाया कर देगी. ये दोनों मिसाइल स्वदेशी हैं. इन मिसाइलों के लॉन्च होने के बाद भारतीय वायुसेना की ताकत बढ़ेगी , अब भारतीय आकाश में परिंदा भी पर नहीं मार सकता .बता दें कि चीन ने एयर-टू-एयर मार करने वाली मिसाइल PL-15 डेवलेप किया है. इसकी रेंज 160 किमी तक है. इस मिसाइल को दुनिया की सबसे ताकतवर मिसाइलों में से एक माना जाता है. लेकिन अब भारत में बनने जा रही Astra मिसाइल इस मामले में चीन को मात देगी.अधिकारियों ने कहा कि Astra Mk-1 मिसाइल को सुखोई-30 लड़ाकू विमानों के साथ पूरी तरह से एकीकृत कर दिया गया है और अब यह तेजस हल्के लड़ाकू विमान सहित अन्य लड़ाकू विमानों की क्षमताओं में इजाफा करेगी.