Jaipur news: स्वतंत्रता दिवस पर सत्ता पक्ष (ruling party) और विपक्ष (Opposition) ने एक ही जगह पर झंडारोहण (flag raising) किया. बड़ी चौपड़ (Badi chaupar) पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के समारोह( function of opposition) हुए. बड़ी चौपड़ पर कांग्रेस और भाजपा ( Congress and BJP) की ओर से तिरंगा फहराया (unfurled the tricolor) गया. सुबह 8 बजे सत्ता पक्ष की ओर से तिरंगा फहराया गया. उसके बाद 8:30 बजे नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ (Rajendra rathore) ने बड़ी चौपड़ पर ध्वजारोहण किया. दोनों की ओर से बड़ी चौपड़ पर झंडारोहण की परंपरा चली आ रही है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-