Jaipur News: राजस्थान में कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी राज्य की कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो गई है. प्रदेश में महिलाओं पर बढ़ते अपराध के विरोध में बीजेपी ने सरकार के खिलाफ महिला आक्रोश आंदोलन की शुरुआत की है. बड़ी संख्या में बीजेपी महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने हाथों में चम्मच से थालियां बजाकर सीएम आवास के लिए कूच किया. इस दौरान पुलिस की बीजेपी महिला कार्यकर्ताओं के साथ धक्का-मुक्की और झड़प हुई. इसमें सांसद रंजीता कोली सहित 25 से ज्यादा घायल महिला कार्यकर्ताओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहीं एक महिला पुलिसकर्मी की पसली में भी चोट आई है.