Jaipur News: जयपुर में फर्जी कॉल सेंटर के जरिए विदेशियों को ठगने का मामला सामने आया है. मामले में ED ने कार्रवाई करते हुए मास्टरमाइंड समेत दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. कोर्ट ने आरोपियों को 5 जुलाई तक ईडी की हिरासत में भेजा है. गिरोह ने अमेरिका, फिलीपींस और कनाडा के लोगों के साथ 54 करोड रूपए की धोखाधडी की थी. आरोपी यूपी निवासी मास्टरमाइंड शाहनवाज जिलानी और उसके दो सहयोगी विराज सिंह और विपिन कुमार मथुरा में कॉल सेंटर चला रहे थे. 3 या 4 महीने तक किराए पर कॉल सेंटर चलाने के बाद स्थान बदल लेते थे. इन सेंटरों पर रात 7 बजे से सुबह 4 बजे तक काम होता था.