Jaipur news: जयपुर से खबर है जहां ग्रेटर निगम की अयोध्या यात्रा विवादों में घिर गई है. ये विवाद नाश्ते के बाद बिल भुगतान को लेकर हुआ था. जिसको लेकर उपायुक्त ने कहा कि होटल व्यवस्था बहुत खराब थी. ये बिल 14 हजार के आसपास का था जबकि उसमें से 8 हजार का भुगतान ही किया था. ( वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड़ रुकें )-