Jaipur latest News: सूर्य नमस्कार ( Surya Namaskar ) को लेकर 15 फरवरी को वर्ल्ड रिकॉर्ड ( World record on 15 February ) बनाया जाएगा. सूर्य नमस्कार का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में शिक्षा विभाग जुटा ( Education department busy in making world record ) है. 15 फरवरी को सूर्य नमस्कार के लिए ड्रेस कोड ( Dress code for Surya Namaskar ) जारी किया गया है. छात्राएं सलवार सूट या ट्रैक सूट में व छात्र पैंट शर्ट या ट्रैकसूट पहनकर सूर्य नमस्कार करेंगे. माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी की. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-