Jaipur News : जयपुर में वीरांगनाओं के आंदोलन के बीच शहीदों की वीरांगनाओं ने सीएम अशोक गहलोत से मुख्यमंत्री आवास पर मुलाकात की. इस दौरान करीब आधा घंटे की मुलाकात के बाद ये वीरांगनाएं मीडिया से मुखातिब हुई. उन्होंने बातचीत में कहा कि अनुकंपा नौकरी सिर्फ वीरांगनाओं या उनके बच्चों की ही दी जानी चाहिए. किसी अन्य रिश्तेदार को नौकरी नहीं दी जानी चाहिए. वीरांगनाओं ने ये भी कहा कि इस नौकरी पर सिर्फ पत्नी या बच्चों का ही हक हैं, ये किसी और को नहीं दिया जा सकता है.