Jaipur news : राजधानी जयपुर के विश्वकर्मा थाना इलाके के रिको में स्थित राष्ट्रीय प्रशिक्षण शाला के ग्राउंड में देर रात को एक पैंथर के आने से हड़कंप मच गया... ग्राउंड में दो छोटे कुत्तों को पैंथर ने अपना शिकार बनाया तो वही पैंथर के आने की फुटेज भी वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.... मामले की सूचना मिलने पर विश्वकर्मा थाना अधिकारी रमेश सैनी मैं जाब्ते के पहुंचे ....तो वही प्रशिक्षण शाला में मौजूद गार्ड से पूरी घटना की जानकारी ली.... तो वही वन विभाग की टीम को भी इसकी सूचना दी गई है.... बताया जा रहा है कि पहले भी कई बार यहां पैंथर का मूवमेंट हुआ है...