Jaipur latest News: प्रागपुरा प्रकरण ( Pragpura case ) की पीड़िता को दिल्ली एम्स ( Delhi AIIMS ) में शिफ्ट किया जा सकता है. एम्स में शिफ्ट करने को लेकर मेडिकल बोर्ड ( medical board ) बनाया. मेडिकल बोर्ड इस पर जल्द निर्णय लेगा. चिकित्सा मंत्री ( medical minister ) गजेंद्र सिंह खींवसर ( Gajendra Singh Khinvsar ) ने जानकारी दी. डॉक्टर से मुलाकात के बाद खींवसर बोले- ग्रीन कॉरिडोर या एअरलिफ्ट के माध्यम से एम्स में पीड़िता को शिफ्ट किया जा सकता है. हमारी प्राथमिकता पीड़िता की जान बचाने की है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-