Jaipur News : जयपुर में चिकित्सकों (Doctors) का राईट टू हैल्थ बिल विरोध को लेकर लगातार विरोध जारी है. राइट टू हेल्थ बिल (Right to Health Bill Passed) को लेकर राजस्थान की अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार को प्राइवेट हॉस्पिटल एंड नर्सिंग होम सोसायटी के सचिव डॉ कपूर ने सरकार को फिर चेतावनी दी है. डॉक्टर कपूर ने कहा कि सेवारत चिकित्सक संघ और मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन से लगातार वार्ता चल रही है. बहुत जल्द सरकारी सेवारत चिकित्सक व मेडिकल शिक्षक भी आंदोलन में शामिल होंगे. सरकार को आगाह किया कि यदि तुरंत प्रभाव से इस काले क़ानून को वापस नहीं लिया गया तो आक्रोशित चिकित्सक वर्ग को नियंत्रित करना मुश्किल होगा.