Jaipur News: राजस्थान में हुई तेज बारिश के बाद कई अस्पतालों में पानी भरने की शिकायतें सामने आई. प्रदेश के सबसे बड़े एसएमएस हॉस्पिटल और जयपुर के टीबी हॉस्पिटल समेत कई चिकित्सालयों में जलभराव, छत से पानी टपकने और प्लास्टर उखड़ने की घटनाओं ने सरकारी इंतजामों की पोल खोल कर रख दी. इस मामलें जिम्मेदारी तय करने के बजाय चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा का घिसा-पिटा बयान सामने आया. उन्होंने कहा कि राजधानी में 50 से 100 साल पुराने अस्पताल है. इतने पुराने अस्पतालों में पानी क्यों नहीं आएगा. एसएमएस अस्पताल के पुराने होने का दिया हवाला देते हुए कहा कि पुरानी इमारतों में स्वाभाविक तौर पर जलभराव या प्लास्टर उखड़ने जैसी घटनाएं आती हैं.