Jhunjhunu News, Shubhakaran Chaudhary Viral Video: नेताओं के बयान सियासी पारा बढ़ा रहे हैं. भाजपा प्रत्याशी का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कमल के फूल के सिवा किसी का बटन दबाता है. तो इस देश का देशद्रोही है, गुनहगार है. उदयपुरवाटी में चुनावी जनसंपर्क के दौरान बयान दिया, झुंझुनूं लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी हैं शुभकरण चौधरी बोले - 'जो हिंदू है, जो धार्मिक है, वो मोदी के खिलाफ चुनाव में वोट डालता है. कमल के फूल के सिवा किसी और का बटन दबाता है. तो देशद्रोही है, देश का गुनहगार है'. ज़ी मीडिया वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. देखिए वीडियो-