Jhunjhunu News : झुंझुनूं के खेतड़ी इलाके में होने वाली एक गैंगवार को पुलिस ने टाल दिया है. इस दौरान एक ही गैंग के दो सदस्यों को लोडेड देशी कट्टों के साथ गिरफ्तार किया है. मामले का खुलासा करते हुए खेतड़ी सीआई विनोद सांखला ने बताया कि पुलिस द्वारा लगातार बदमाशों पर निगाह रखी जा रही है. इसी क्रम में सूचना मिली थी कि क्षेत्र में सक्रिय जय महाकाल गैंग के दो सदस्य हथियारों के साथ किसी बड़ी वारदात या फिर दूसरे गैंग के लोगों पर हमला करने के लिए जा रहे है. जिस पर पुलिस ने थाना इलाके के बबाई से कालोटा सड़क और भैरूघाटी के पास से ढाणी बैचावाली तन प्रतापपुरा निवासी अशोक गुर्जर तथा मीणों का मोहल्ला बबाई निवासी होशियार सिंह उर्फ नवाब मीणा को दबोचा. जिनके पास से लोडेड अवैध देशी कट्टे मिले. प्रारंभिक पूछताछ ने आरोपियों ने बताया कि उनकी किसी दूसरे गैंग के लोगों से रंजिश चल रही है जिनसे मुलाकात होने पर झगड़ा हो सकता है.