Jodhpur News : जोधपुर में अधिवक्ता जुगराज चौहान की 18 फरवरी को जोधपुर के भदवासिया इलाके में दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. परिवार समाज और वकीलों की मांगों पर आज चौथे दिन भी सहमति नहीं बन पाई. इसको लेकर राजस्थान हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के आह्वान पर आज दूसरे दिन भी वकीलों ने स्वैच्छिक न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया. सेशन न्यायालय परिसर से अधिवक्ता जुलूस के रूप में सोजती गेट चौराहे पर पहुंचे. जहां रास्ता जाम कर वकीलों ने प्रदर्शन किया. साथ ही सोजती गेट से जुलूस के रूप में एमजीएच मोर्चरी पहुंचे. जहां वकीलों ने मोर्चरी में परिजनों के साथ धरना देकर प्रशासन से उनकी मांगों पर जल्द निर्णय करने की मांग की.