khatu shyam live aarti : राजस्थान के शेखावाटी के सीकर जिले में स्थित है खाटू श्याम जी का मंदिर. जयपुर से 80 किलोमीटर दूर यह एक प्रसिद्ध कृष्ण मंदिर है. कहा जाता है कि खाटू श्यामजी भगवान श्रीकृष्ण के कलयुगी अवतार हैं. यही वजह है कि पूरे भारत से भक्त साल भर यहां आते हैं. खाटू श्याम जी मंदिर में भक्तों के लिए खाटू श्याम जी मंदिर के दर्शन का समय सर्दियों में 5:30 से 21:00 बजे तक और गर्मियों में 4:30 से 22:00 बजे तक है , आइए खाटू श्याम जी आरती का लाइव दर्शन करते हैं.