King Cobra: एक कोबरा को देखकर ही लोग कांप उठते हैं पर जब दो दर्जन कोबरा एक साथ हो तो क्या. बगहा के धनहा मधुबनी में एक घर से तकरीबन दो दर्जन कोबरा सांप मिले हैं. मधुबनी पंचायत के वार्ड नंबर 5 निवासी मदन चौधरी के घर के सीढ़ी के नीचे सांपों ने अपना डेरा जमाया था। सांपों के साथ तकरीबन 50 से 60 सांपों के अंडे को भी वहां से निकाला गया है. कोबरा के दिखाई देने के बाद स्थानीय लोगों ने एक स्थानीय सांप पकड़ने वाले नेटूआ(नट) सपेरा को बुलाया. सूचना पर पहुंचे नेटूए ने सांपों का रेस्क्यू शुरू किया. जिसे देखकर लोग दंग रह गए। एक के बाद एक तकरीबन 4 दर्जन सांप और उनके बच्चों का नेटूए द्वारा रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया. इतना ही नहीं कोबरा सांप के तकरीबन 50 से 60 अंडों को भी घरों से बाहर निकाला गया. जिसके बाद गंडक नदी के किनारे जंगल के समीप सकुशल सभी सांपों को VTR जंगल मे छोड़ दिया गया