Rajasthan Politics : राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत पर कई गंभीर आरोप लगाए. किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि वैभव गहलोत और उनकी पत्नी हिमांशी होटल फेयरमाउंट से फर्जी बिल का भुगतान फेयरमाउंट से उठा रहे हैं. रतनकांत शर्मा वैभव गहलोत की पैसे का प्रबंधन करते हैं.उन्होंने आगे कहा कि फेयरमाउंट ली मेरिडियन और होटल ताज में गहलोत परिवार का बेनामी कालाधन लगा है. सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली रोड पर ली मेरिडियन होटल में भी वैभव गहलोत हिमांशी की पार्टनर शिप है. इन सबके प्रमाण हमारे पास है ED को सारे दस्तावेज दस्तावेज सौंपेंगे. देखिए वीडियो-