Kota News : कोटा शहर के बोरखेड़ा थाना इलाके में सोमवार शाम को निर्माणाधीन फ्लाईओवर के नजदीक स्थित एक ज्वेलरी शॉप के बाहर लूट के इरादे से 3 बदमाशों ने ग्राहक पर हमला बोल दिया. ग्राहक ने हिम्मत दिखाते हुए उनका मुकाबला किया और बदमाशों को भागने पर मजबूर कर दिया. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें बदमाश ग्राहक पर हमला करते हुए और बैग छीनने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं.