Video ThumbnailVideo Thumbnail

Rajasthan News: Laxmikant Bhardwaj ने Govind Singh Dotasara पर साधा निशाना

Zeenews Web Team | Feb 27, 2024, 09:53

Rajasthan News: गोविंद डोटासरा के बयान पर लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने पलटवार किया. डोटासरा ने कही थी गुलदस्ते के फूल सूखे से पहले ही तबादले की बात. लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा-आपकी पर्ची तो बिड़ला ऑडिटोरियम में ही निकल गई थी. सम्मानित शिक्षकों से तब के मुख्यमंत्री ने डोटासरा की पर्ची निकलवा दी थी. और वैसे आपके राज में जो तबादला उद्योग चलता था' ' 5 साल में एक–एक अधिकारी के 15-15 बार तबादले कर दिये थे' तब कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के फूल नहीं सूखते थे ? आगे लिखा - 'ओहो , वो कैसे सूखेंगे'? ' वो तबादले तो सुविधा शुल्क के साथ होते थे'?

More Videos

ट्रेंडिंग वीडियो