Rajsamand : राजसमंद में विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने The Kerala Story लड़कियों को दिखाई. इस दौरान 250 से अधिक लड़कियों ने फिल्म देखी. विधायक माहेश्वरी ने लव जिहाद और धर्मांतरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से लड़कियों को फिल्म दिखाई है. इस दौरान विधायक की इस पहल को लड़कियों ने खूब तारीफ की. विधायक ने बच्चीयों को फिल्म दिखाने के लिए 4 बड़ी बसें और अन्य छोटे वाहनों की व्यवस्था कर रखी थी. इस दौरान सभी लड़कियों ने एक साथ The Kerala Story फिल्म देखी.