Moolchand Lodha : मूलचंद लोढ़ा को पद्म श्री से नवाजा गया. ये दृश्य पूरे राजस्थान के लिए खास था. बता दें कि डूंगरपुर क्षेत्र और राजस्थान के आदिवासी अंचल वागड़ में जनता से जूड़े हैं. बता दें कि मूलचंद लोढ़ा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पूर्व में प्रचारक रहे हैं. मूलचंद ने 14 साल तक संघ में काम किया. साल 2000 में 5 बच्चे के साथ छात्रावास की शुरूआत की. कई समस्याएं आई पर गुलाबचंद कटारिया का साथ मिला. देखिए वीडियो-