Naag Nagin Dance : नगर के सौमेश्वर महादेव मन्दिर मार्ग पर सडक किनारे एक खेत में नाग-नागिन (Naag-Nagin) का जोड़ा अटखेलिया करते देखा गया. नाग-नागिन के जोड़े के नाचने की खबर जैसे ही फैली काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए. लोगों ने करीब दो घंटे तक नाग-नागिन को अठखेलियां करते हुए देखा. स्थिति यह रही कि बच्चे, बूढ़े, जवान और महिलाएं सभी मौके पर इस अद्भुत नजारे को देखते रहे व अपने मोबाईल के कैमरे में कैद किया. लेकिन किसी ने न तो नाग-नागिन के जोड़े को छेड़ा और न ही उस जोड़े ने लोगों की परवाह की. लोगों कहना था कि उन्हें केवल इस तरह का नजारा केवल डिस्कवरी चैनल या अन्य टीवी चैनलों पर ही देखा था. कुछ देर बाद नाग-नागिन झाड़ियों की ओर चले गए.