भारत के इक्का भाला ( India’s ace javelin thrower )फेंकने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra ) ने फिनलैंड में पावो नूरमी खेलों (Paavo Nurmi Games in Finland)में 89.30 मीटर फेंककर एक नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया (national record ) चोपड़ा का इससे पहले का राष्ट्रीय रिकॉर्ड 88.07 मीटर था जो उन्होंने पिछले साल मार्च में पटियाला में बनाया था। उन्होंने 7 अगस्त, 2021 को 87.58 मीटर के थ्रो के साथ टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) का स्वर्ण पदक (gold medal)जीता था। नीरज चोपड़ा एथलेटिक्स में भारत के पहले ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और ओलंपिक में केवल दूसरे व्यक्तिगत स्वर्ण पदक विजेता हैं....on August 7, 2021. Neeraj Chopra is India’s first ever Olympic gold medallist in athletics and only the second individual gold medallist at Olympics.