Viral Video, Dhoni Helicopter Shot : आईपीएल का सीजन चल रहा है. ऐसे में हर घर में क्रिकेट की बात भी हो रही है. इस बीच क्रिकेट का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो को बॉलिवुड स्टार अमिताभ बच्चन ने शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का अद्भुत लीग से हटकर स्ट्रोक के साथ शॉट खेल रहा है. हालांकि अमिताभ बच्चन ने अपने डिस्क्रिप्शन में दावा किया कि बच्चा भारत का था. पर फुटेज पाकिस्तान के सिंध प्रांत का है. इंस्टाग्राम पेज @razamahar12 पर भी लड़के के कई वीडियो पोस्ट किए गए हैं. खैर बच्चे की क्रिकेट स्टाइल के लोग दिवाने हो गए हैं. देकिए वीडियो-