Pratap Singh Khachariyawas : खाद्य एवं नागरिक आपूर्ती मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Khachariyawas Sing) ने सुरों का ऐसा समा बांधा कि हर कोई खाचरियावास की आवाज का दीवाना बन गया. मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Khachariyawas Viral Video) ने तेरा जैसा यार कहां गाना गाकर लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया. दरअसल खाचरियावास निजी कार्यक्रम में शरीक होने के लिए अपने विधानसभा क्षेत्र देवी नगर में पहुंचे थे. देखिए वीडियो-